लखनऊःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी मोड़ में आते ही भाजपा सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं. अखिलेश यादव इन दिनों कार्यकर्ताओं साथ मैराथन बैठकों के साथ यूपी के दौरों पर सपा को मजबूत करने में जुट गए हैं. अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. भाजपा के लोग जो कहते हैं, वो नहीं करते हैं. बल्कि जो कहते हैं, उसका उल्टा ही करते हैं. भाजपा के सभी वादे सत्य की कसौटी पर झूठे ही निकले हैं. 8 महीने में घरेलू रसोई गैस की कीमत में 190 रुपये की बढ़त हो गई है. जनकल्याण की यही भाजपाई कहानी है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दुगनी करने का सपना दिखाया, लोग उसके भ्रम में जीने लगें. जबकि किसी भी किसान की आय दुगनी नहीं हुई, बल्कि उसका कर्ज बढ़ गया है, मंहगाई बढ़ गई. नदी सफाई करने के दावेदारों को गोमती की दुर्दशा नहीं दिखती है. प्रदेश के गड्ढामुक्त होने का दावा करने वाले उपमुख्यमंत्री को खुद ही नहीं पता होगा कि वे इस सम्बंध में कितनी बार दावे कर चुके हैं. अखिलेश ने कहा कि गंगा मैया की कसमें खाने वालों ने नमामि गंगे कहकर गंगा को निर्मल बनाने का प्रयास छोड़ दिया है. भाजपा सरकार में लखनऊ के बीचों-बीच व्याकुल गोमती माई पीड़ा से कराह रही है. जलशक्ति और नदी सफाई के नाम पर हजारों करोड़ों खर्च करने वाली भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि गोसंरक्षण के नाम पर सियासत करने वाले मुख्यमंत्री के राज में गोवंश की बदहाली जारी है. गोवंश के संरक्षण की बड़ी-बड़ी बातें करने वालों के राज में गाय भूख-बीमारी से मर रही हैं. इटावा में बसरेहर ब्लाक में नगलाहरी में गोशाला में 15 गोवंश की मौत हो गई. एक दर्जन से ज्यादा गाएं बीमार है. यही नहीं पिछले 5 दिनों में 35 गोवंश की मौत हो चुकी है. केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए सपा मुखिया ने कहा कि उपमुख्यमंत्रीजी की ‘गड्ढ़ा मुक्ति‘ पर नई-नई डेडलाइन देते रहते हैं. जबसे भाजपा सरकार में आई है जनता को बस तारीख पर तारीख ही मिलती आई है.
इसे भी पढ़ें-अपने महापुरुषों का इतिहास बदलने का भाजपा से बदला लेगी कांग्रेस, जनता को करेगी सचेत
भाजपा के सभी वादे सत्य की कसौटी पर झूठे ही निकलेः अखिलेश यादव - उत्तर प्रदेश समाचार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जो कहते हैं, वो करते नहीं हैं. बल्कि जो कहते हैं, उसका उल्टा ही करते हैं. भाजपा के सभी वादे सत्य की कसौटी पर झूठे ही निकले हैं.
Akhilesh Yadav
पूर्व एमएलसी व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रहे एस.आर.एस. यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को सपा के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. समाजवादी रसोई की ओर से समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एसआरएस यादव की पुण्यतिथि पर भण्डारे का आयोजन किया गया.