उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: CAA हिंसा में मारे गए मोहम्मद वकील के परिजनों से मिले अखिलेश यादव - citizenship amendment act

लखनऊ में 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून और एनाआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मोहम्मद वकील अहमद की मौत हो गई थी. रविवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात की.

etv bharat
हिंसा में मारे गए वकील के परिजनों से मिले अखिलेश यादव.

By

Published : Jan 5, 2020, 4:09 PM IST

लखनऊ: 19 दिसंबर को सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में गोली लगने से मोहम्मद वकील अहमद की मौत हो गई थी. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

हिंसा में मारे गए वकील के परिजनों से मिले अखिलेश यादव.

मोहम्मद वकील के परिवार से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ने यहां पुलिस लगा दी थी, जिससे कोई पीड़ित परिवार से न मिल पाए. ऐसी सरकार संविधान को नहीं मानती है. नागरिकता संशोधन को लेकर पूरा देश आंदोलन कर रहा है.

पीड़ित के परिजनों की मदद की जाए
सरकार किसी को भी अपनी बात नहीं कहने दे रही है. प्रदेश में हुई हिंसा के कारण किसी की जान चली गई, जिससे उसके परिवारीजन दुखी हैं. मौजूदा सरकार न तो दुख में खुद शामिल होती है और न ही किसी को पीड़ित परिवार के दुख में शामिल होने देना चाहती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार की मदद की जाए. समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की गोली लगने से जिन निर्दोष लोगों की जान गई उनके परिजनों की मदद की जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- UP कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान, कहा- 'कांग्रेस का हाथ, दंगाईयों के साथ'

मृतक के पिता ने कहा कि अखिलेश यादव ने एक लाख की सहायता दी है. वह लगभग 15 मिनट हम लोगों से मिले. उन्होंने कहा कि मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हूं और सरकार की ओर से मुआवजा और घर दिया गया है. घर की चाभी मिल गई है लेकिन अभी मुआवजा राशि नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details