लखनऊ : अजीत सिंह हत्याकांड मामले में बाहुबलीधनंजय सिंह पर जमानतीय धाराएं लगाने के बाद अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने निष्पक्ष विवेचना की मांग की है. उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए यह मांग की है. प्रार्थना पत्र में अब तक की विवेचना पर सवाल उठाए गए हैं. मुख्य न्ययैक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने रानू सिंह की उक्त अर्जी और धनंजय सिंह की ओर से दाखिल आत्मसमर्पण की अर्जी पर अगली सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तिथि नियत की है.
अदालत के समक्ष मृतक अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया गया है कि उनके पति की हत्या की निष्पक्ष विवेचना कराई जाए. इस अर्जी पर एसटीएफ के निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी ने कोर्ट के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर कहा है कि उन्हें अभी तक एफएसएल की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है और अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के गत 7 जनवरी के आदेश के तहत विवेचना एसटीएफ को स्थान्तरित की गई है.
इसे भी पढे़ंःगुपचुप तरीके से सेंट्रल जेल से रिहा हुए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह