उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अजय कुमार लल्लू बोले- प्रदेश में चल रहा है गुंडाराज - ajay kumar lallu

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मे गुंडाराज चल रहा है.

congress state president
अजय कुमार लल्लू.

By

Published : Apr 28, 2020, 4:43 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में हत्याओं का दौर जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज की स्थापना कर दी है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

इस मामले पर अपने वीडियो संदेश में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम तक हर ओर अपराधियों का आतंक छाया हुआ है. प्रदेश में सीएम योगी के अधीन कानून का नहीं बल्कि अपराधियों का राज चल रहा है. प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मंदिरों में भी साधु-संन्यासी सुरक्षित नहीं हैं. उन लोगों को भी मारा और लूटा जा रहा है के पास कोई धन संपत्ति नहीं है.

अभी सूबे की जनता एटा में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के खौफ से उबरी भी नहीं थी कि बुलंदशहर में दो साधुओं की निर्मम हत्या का मामला सामने आ गया. हाल ही में गोरखुपर में ऐसी एक हत्या हुई है, जबकि वहां खुद योगी जी का मठ है और इसी क्षेत्र से वह सांसद भी रहते आए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल किया है कि जब योगी खुद अपने गृह जिले को नहीं संभाल पा रहे हैं तो पूरे सूबे को कैसे संभालेंगे.

इसे भी पढ़ें -राजधानी का नक्खास क्षेत्र बना हॉटस्पॉट, बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

चंदौली से लेकर बुलंदशहर तक हुई हत्याओं पर अब तक सीएम योगी ने मौन क्यों धारण कर रखा है. बात-बात पर खुद की पीठ थपथपाने और कड़े प्रशासन का दावा करने वाले सीएम की कलई जनता के सामने खुल चुकी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों को उचित आर्थिक मदद दिया जाए. कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस जल्द ही सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details