लखनऊ : प्रदेश के कई जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) काफी ज्यादा खराब है, जिसमें गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ समेत कई जिले शामिल हैं. इस महीने में गन्ने की कटाई होती है. गन्ने की पत्तियां (पराली) जलाई जाती हैं जो पर्यावरण को दूषित करती हैं. इन्हीं सब कारणों से इस मौसम में अस्थमा के मरीज तेजी से बढ़ते हैं और उनकी समस्याएं भी बढ़ जाती है.
सी कार्बन संस्था के अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक जीवन में जैसे-जैसे उपकरण बढ़ रहे हैं, यातायात बढ़ रहा है. फैक्ट्री बढ़ रही हैं. मानव पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर पेड़ पौधों को काटकर विकास करने का प्रयास कर रहा है. इसी के चलते देश में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. तमाम तरीके की फैक्ट्रियों से निकलने वाली जहरीली गैसें या ग्रीन गैसें कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी गैसें निकल रही हैं. इनका उत्सर्जन हो रहा है. इन गैसों से वायु प्रदूषण हो रहा है.
प्रदूषण से लंग्स प्रभावित :बलरामपुर अस्पताल के चेस्ट फिजिशियन आनंद कुमार गुप्ता बताते हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का जो डाटा है और ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज का जो डाटा है उसके अनुसार 16 लाख लोगों की मौत भारत में वायु प्रदूषण से होती है. वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव 2.5 माइक्रोन पार्टिकल दूसरा 10 माइक्रोन पार्टिकल के दुष्परिणामों से होती है और आप देखेंगे कि पूरे शरीर में कोई ऐसा अंग अछूता नहीं है, जिसमें कोई भी नुकसान वायु प्रदूषण से न होता हो. सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण से लंग्स ही प्रभावित होता है. लंग्स में देखें तो अस्थमा, टीबी, ब्रोंकाइटिस, फेफड़े का कैंसर है. इसके साथ-साथ बहुत सी ऐसी बीमारी हैं. अगर हम हार्ट की बात करें तो हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर है. अगर हम ब्रेन की बात करें तो ब्रेन स्ट्रोक यानी फालिज मार जाना है, माइग्रेन, नींद न आना है और अगर हम दूसरे अंगों की बात करें तो एसिडिटी से लेकर और छोटी-छोटी समस्या जैसे बालों का जल्दी सफेद हो जाना यह सब वायु प्रदूषण से लिंक है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में इस मौसम में मरीजों को समस्या हो जाती है जब ऋतु परिवर्तन होता है. उस समय पर मरीजों की संख्या अधिक होती है. आमतौर पर जो मरीज पहले से ही सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें दिक्कत बढ़ जाती है. ऐसे में सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान का नियम तो बना दिया है, लेकिन इस अभियान में हम सभी को अपना सहयोग देना है.