लखनऊ:प्रदेश के कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को कहा कि किसानों को नलकूप कनेक्शन के लिए मुफ्त बिजली देने का जो वादा घोषणा पत्र में किया गया था, उस पर काम किया जा रहा है. संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा करने के लिए 5 साल का वक्त है. कभी भी इस संबंध में घोषणा की जा सकती है. सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विभाग की उपलब्धियों पर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय (State Headquarters of BJP) में चर्चा की.
उन्होंने कहा कि भाजपा छह अप्रैल से स्थापना दिवस पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है. हम किसानों के हितों को लेकर समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि दी जा रही है. छह हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं. हम किसानों की छोटी-छोटी आवश्यक्ताएं भी पूरी कर रहे हैं. 1.56 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में यूपी में 29.42 हजार किसानों के खातों में नुकसान उठाया है. किसानों की आय बढ़ाई गई है. 619 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की व्यवस्था की है. पांच साल में 499 लाख 31 हजार मीट्रिक टन धान और गेहूं की खरीददारी की है. 25 रुपये क्विंटल गन्ने के दाम बढ़ाए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंःCM योगी का सख्त निर्देश, कहा- आधे घंटे से अधिक का न हो लंच टाइम