उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पांच सालों में कभी भी मिल सकती है किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली: सूर्य प्रताप शाही - free electricity for irrigation

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि किसानों को नलकूप कनेक्शन के लिए मुफ्त बिजली देने का जो वादा घोषणा पत्र में किया गया था, उस पर काम किया जा रहा है. 19 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है.

etv bharat
सूर्य प्रताप शाही

By

Published : Apr 12, 2022, 3:47 PM IST

लखनऊ:प्रदेश के कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को कहा कि किसानों को नलकूप कनेक्शन के लिए मुफ्त बिजली देने का जो वादा घोषणा पत्र में किया गया था, उस पर काम किया जा रहा है. संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा करने के लिए 5 साल का वक्त है. कभी भी इस संबंध में घोषणा की जा सकती है. सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विभाग की उपलब्धियों पर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय (State Headquarters of BJP) में चर्चा की.

उन्होंने कहा कि भाजपा छह अप्रैल से स्थापना दिवस पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है. हम किसानों के हितों को लेकर समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि दी जा रही है. छह हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं. हम किसानों की छोटी-छोटी आवश्यक्ताएं भी पूरी कर रहे हैं. 1.56 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में यूपी में 29.42 हजार किसानों के खातों में नुकसान उठाया है. किसानों की आय बढ़ाई गई है. 619 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की व्यवस्था की है. पांच साल में 499 लाख 31 हजार मीट्रिक टन धान और गेहूं की खरीददारी की है. 25 रुपये क्विंटल गन्ने के दाम बढ़ाए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःCM योगी का सख्त निर्देश, कहा- आधे घंटे से अधिक का न हो लंच टाइम

सूर्यप्रकाश शाही ने कहा कि बंद चीनी मिलों को खोला जा रहा है. सात साल में गेहूं, धान, तिलहन और दलहन की एमएसपी बढ़ाई है. तिलहन और दलहन का दो लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त उत्पादन किया गया है. अपने कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए गन्ना मूल्य भुगतान को तेज किया गया है. किसानों के खेतों में सोलर पंप भी लगवा रहे हैं. किसानों की लागत में कमी ला रहे हैं. फर्टिलाइजर कारखाने शुरू किए गए हैं.

बिजली और वाराणसी में एमएलसी चुनाव में हार के सवाल पर बैकफुट पर आए :जब कृषि मंत्री से धान की बुवाई के समय सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र का यह वादा 5 साल के लिए किया गया है. इस पर काम किया जा रहा है. मगर मुफ्त बिजली कब से मिलेगी, इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में एमएलसी चुनाव में मिली हार को लेकर सूर्य प्रताप शाही ने कोई टिप्पणी नहीं की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details