लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर के रमाबाई अंबेडकर पार्क के सामने हजारों की संख्या में लोगों ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. आक्रोशित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें मौके पर ही रोक दिया गया. प्रदर्शन के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
शनिवार को लखनऊ में गोमती नगर के रमाबाई अंबेडकर पार्क में सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ सहारा के एजेंट और निवेशकों ने जोरदार प्रदर्शन किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि 2013 के बाद से रुपयों को वापस नहीं किया गया है.