उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ईडी की छापेमारी के बाद अब माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों से पूछताछ, ED ने तन्नू अंसारी को किया तलब - मुख्तार अंसारी के घर ईडी की छापेमारी

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर ईडी की छापेमारी के बाद अब ईडी इन्हें पूछताछ के लिए तलब कर रही है. जिन्हें अलग-अलग समय पर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

Etv Bharat
बाहुबली मुख्तार अंसारी

By

Published : Aug 22, 2022, 1:52 PM IST

लखनऊः दो दिन पहले ही माफिया मुख्तार अंसारी (mafia mukhtar ansari) के करीबियों और उनके पैतृक आवास पर ईडी की छापेमारी हुई थी. अब ईडी माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों से पूछताछ के लिए उन्हें तलब कर रही है. सोमवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी रिश्तेदार तन्नू अंसारी को ईडी ने जोनल ऑफिस बुलाया है (ed summons tannu ansari). तन्नू अंसारी के डालीबाग स्थित घर पर ईडी ने 10 घंटे तक छापेमारी की थी.

जानकारी के अनुसार बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी तन्नू अंसारी को सोमवार को ईडी ने लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस तलब किया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ में तन्नू अंसारी ही मुख्तार के सभी कामकाज देखता था. ईडी की छापेमारी में मुख्तार को उसके घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे. जिसमें नेपाल और दिल्ली में स्थित माफिया मुख्तार अंसारी की अघोषित प्रॉपर्टी शामिल है. इन्ही दस्तावेजों के आधार पर तन्नू से पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर समेत कई ठिकानों पर ED का छापा

ईडी ने तन्नू अंसारी के अलावा गाजीपुर के विक्रम अग्रहरि, गणेश मिश्रा, खान बस सर्विस के कार्यालय में भी छापेमारी की थी. ऐसे में इन सभी को ईडी ने पूछताछ के लिए अलग-अलग समय पर तलब किया. इसी बीच गणेश मिश्रा ने कहा है कि मेरे ऊपर कोई आपराधिक केस नहीं है और ना ही मैं कहीं अपराध से जुड़ा हुआ हूं. बाहुबली मुख्तार अंसारी से भी मेरा कोई संबंध नहीं है. यदि मैं मुख्तार का करीबी होता तो अब तक अफजाल अंसारी ने 500 से ऊपर बयान दे चुके होंगे. किसी भी बयान में उन्होंने मेरा नाम तक नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि मेरा संबंध समाजवादी पार्टी से नहीं बल्कि सपा मुखिया अखिलेश यादव से है.

ये भी पढ़ें-एलडीए की निशानदेही पर ईडी के फंदे में फंसा मुख्तार अंसारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details