लखनऊ: लखनऊ चिड़ियाघर में दो जुलाई को एक बाघिन को लायी गयी थी. यह बाघिन काफी खतरनाक है. मौका मिलते ही अपने शिकारी पर पंजा मारने से नहीं चूकती है. लखनऊ चिड़ियाघर के डायरेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि साल 2020 में दुधवा नेशनल पार्क के पास बाघिन ने 21 लोगों पर हमला किया था. जिसके बाद कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग एवं बफर जोन प्रभाग की सीमा से एक बाघिन को पिंजरे में कैद कर लिया गया था.
बाघिन को पशु चिकित्सकों की देखरेख में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में रखा गया है. इस बाघिन की उम्र लगभग 9 वर्ष है. प्राणि उद्यान लखनऊ में इस बाघिन को आइसोलेशन वार्ड में पशु चिकित्सकों एवं कीपर्स की देखरेख में रखा गया है. निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बाघिन को आइसोलेट किया गया है, क्योंकि यह अभी-अभी जंगल से आई है. हमें इसके व्यवहार का निरीक्षण करने की आवश्यकता है.