लखनऊ: लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदकों को घर से आरटीओ कार्यालय न आना पड़े, परिवहन विभाग ने एनआईसी को सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के निर्देश दिए थे. इसके लिए परिवहन विभाग तो अपनी तरफ से प्रयास कर रहा है, लेकिन आधार कार्ड से लिंक करना इस काम में रोड़ा बन गया है. परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में एनआईसी के साथ कई बैठकें भी हुईं, लेकिन हैदराबाद में यूडीएआई दफ्तर के स्तर पर अब तक काम लटका हुआ है. इसके चलते आवेदकों को घर बैठे लर्नर लाइसेंस बनवाने की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
परिवहन आयुक्त धीरज साहू बताते हैं कि जैसे ही आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया का काम पूरा होगा, वैसे ही आवेदकों को घर बैठे लाइसेंस बनवाने की सुविधा मिलने लगेगी. इस सुविधा का लाभ जुलाई से मिलना था लेकिन मौजूदा तकनीकी परेशानी के चलते इसमें अभी वक्त लग सकता है. वर्तमान में लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को सबसे पहले अपने घर से या साइबर कैफे में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. यहीं पर उनकी फीस जमा हो जाती है और फार्म के साथ ही फीस की रसीद भी मिल जाती है.
इसके बाद आवेदक इस भरे हुए फार्म और रसीद के साथ आरटीओ कार्यालय पहुंचते हैं. यहां पर उनको कंप्यूटर पर परीक्षा देनी होती है. लाइसेंस फॉर्म की जांच कराने के साथ ही बायोमेट्रिक और फोटो खिंचवाने के लिए लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता है. घर से आरटीओ कार्यालय तक आने में लगने वाले ईंधन और समय की बचत के साथ ही आवेदक को आरटीओ कार्यालय में भी वक्त जाया न करना पड़े, इसे लेकर परिवहन विभाग अब लर्नर लाइसेंस घर बैठे देने की सुविधा देने की तैयारी में जुटा हुआ है.
आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उनकी लर्नर लाइसेंस की ऑनलाइन परीक्षा भी ली जाएगी. इसके बाद आरटीओ कार्यालय से परीक्षा में पास होने पर अप्रूवल दिया जाएगा और लाइसेंस जारी करने की इजाजत दी जाएगी. इसके बाद आवेदक घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस का प्रिंट निकाल सकेंगे. जैसे ही परिवहन विभाग की तरफ से आवेदकों को इस तरह की सुविधा मिलना शुरू होगी, आरटीओ कार्यालय में लर्नर लाइसेंस की भीड़ खत्म हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- ड़ेढ़ साल से बिना गुरु जी के चल रहा कासगंज का स्कूल, अधर में बच्चों का भविष्य
आधार कार्ड का काम यूडीएआई हैदराबाद से होता है. यहां से केवाईसी का काम पूरा होते ही आवेदन आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा और आवेदकों को घर बैठे लर्नर लाइसेंस की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी.