लखनऊ:यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने कानपुर पुलिस हत्याकांड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश लगातार जारी है. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि हमीरपुर में आज एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ में विकास दुबे के करीबी अमर दुबे मारा गया. गौरतलब है कि गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार मध्यप्रदेश और राजस्थान में घूम रही है.
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि हत्याकांड में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. पुलिस अपराधियों के साथ ऐसी कार्रवाई करेगी की भविष्य में कोई अपराधी ऐसा कदम उठाने के पहले सोचे. उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने विकास दुबे के 3 सहयोगियों को (प्रभात, अंकुर और शैलेश) गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 4 असलहे बरामद हुए हैं, जिनमें 2 सरकारी असलहे हैं. दोनों सरकारी असलहों को 2 जुलाई की रात पुलिस से छीना गया था. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें नीली शर्ट में एक शख्स दिखाई दे रहा है.