लखनऊ:गर्मियों के मौसम में घर को ठंडा वातावरण देने के लिए शहर के आर्ट्स कॉलेज और एनबीआरआई के वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसे पौधों की जानकारी दी है, जिनसे न केवल घर में ठंडक बनी रहेगी बल्कि घर की खूबसूरती भी दोगुनी होगी.
घर में ठंडक लाने के लिए लोग तरह-तरह के पौधे लगाते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में सही पौधों का चयन नहीं हो पाता. आर्ट्स कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य और मूलतः पेंटर जय कृष्ण अग्रवाल बताते हैं कि अडेनियम के पौधों की विविधता और अधिकता घर में जरूर रखनी चाहिए. अडेनियम के पौधे न केवल देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि घर में ठंडक का भी एक बेहतरीन स्रोत होते हैं.
अडेनियम की बाजार में कई प्रजातियां मौजूद हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी जड़ों को आप किसी भी आकार और रूप में ढाल सकते हैं. जाड़े के मौसम में यह पौधा निष्क्रिय हो जाता है और गर्मियों के वापस आते ही यह दोबारा फूलों से लद जाता है.
-जय कृष्ण अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य, आर्ट्स कॉलेज लखनऊ