लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार के नवरत्नों में शामिल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अवनीश अवस्थी को सेवा विस्तार नहीं मिला और आखिरकार वह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए. उनकी जगह प्रमुख सचिव गृह का महत्वपूर्ण विभाग मुख्यमंत्री के सचिव संजय प्रसाद देखेंगे. अवनीश अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन पुलिस लाइन में किए जाने की भी घोषणा कर दी गई है. इस रात्रिभोज में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि आने वाले समय में अवनीश अवस्थी को विशेष पद पर नामित किया जा सकता है.
अवनीश अवस्थी के सेवा विस्तार को लेकर राज्य सरकार का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था. मगर इस प्रस्ताव को स्वीकार ना करते हुए पत्रावली को वापस भेज दिया गया. उसके बाद में अवस्थी के लिए यह तय हो गया कि उनको अब रिटायर होना ही पड़ेगा. शाम करीब 5:00 बजे शासन स्तर पर यह तय कर दिया गया कि अवनीश अवस्थी की जगह संजय प्रसाद पर गृह विभाग की जिम्मेदारी होगी.
गौरतलब है कि अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार बनने के कुछ समय बाद केंद्र सरकार से वापस उत्तर प्रदेश आ गए थे. यहां वह पहले अपर मुख्य सचिव सूचना के महत्वपूर्ण पद पर थे. इसके अतिरिक्त उनके पास में मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे अथॉरिटी का भी जिम्मा था. बाद में उनको प्रमुख सचिव सूचना के पद से हटाकर प्रमुख सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई. सेवानिवृत्ति तक वह पद पर बने रहे.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार का वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन का तोहफा, मांगा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले पत्रकारों का ब्यौरा
ब्यूरोक्रेसी में यह बात लंबे समय से चर्चा में थी कि सेवा विस्तार मिल सकता है. जिसको लेकर केंद्र के कार्मिक विभाग में राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव भी भेजा गया था. केंद्र ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया और अवनीश अवस्थी आज शाम रिटायर हो गए.
यह भी पढ़ें : शीघ्र रिलीज होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त, 2.60 करोड़ लोगों को मिल रहा लाभ