लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Airport) की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने व एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्गों के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने हाई लेवल बैठक की. बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह ने निर्देश दिए हैं कि एयरपोर्ट का सुरक्षा घेरा और भी मजबूत किया जाए. वहीं जो निर्माणाधीन मार्ग एयरपोर्ट से जुड़ते हैं उनका काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए, ताकि हवाई अड्डे पर आने जाने के लिए आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके.
लोकभवन के कमांड सेंटर में अपर मुख्य सचिव गृह व एरोड्रोम कमेटी के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी ने बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कानपुर रोड से जोड़ने वाली सड़क पर प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाये. साथ ही हवाई अड्डे पर तीसरे टर्मिनल के निर्माण को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता व उसके लिए बजट का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है.
बैठक में हवाई अड्डे पर आने वाली घरेलू व अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों के सम्बन्ध में चर्चा की गई. प्रदेश के प्रयागराज, जयपुर, देहरादून व भोपाल की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाये जाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही हवाई अड्डे पर जहाजों के आवागमन की व्यवस्था कोविड काल के बाद पूर्व की भांति किये जाने पर भी विचार विमर्श किया गया.