लखनऊ : होटल लेवाना अग्निकांड (hotel levana fire) में 2017 से लेकर 2022 तक हजरतगंज इलाके में तैनात रहे अपने 21 अभियंताओं के खिलाफ एलडीए एक्शन लेगा. इन 21 अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एलडीए आवास विभाग में संस्तुति कर रहा है. होटल मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर (Fraud FIR) भी दर्ज कराने जा रहा है. जिसको लेकर थाने में तहरीर दे दी गई है.
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि स्थल पर अवैध निर्माण को संरक्षण देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच के लिए सचिव पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह व मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल की समिति गठित की गई है. कमेटी द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्र में 2 जुलाई 2017 से तैनात रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को बिल्डर के साथ मिलीभगत करते हुए अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही न करने का जिम्मेदार पाया गया है. इसके दृष्टिगत जोनल अधिकारी, अधिशासी अभियंता अरूण कुमार सिंह (से.नि.), ओपी मिश्रा (से.नि.), अधीक्षण अभियंता जहीरूद्दीन, कमलजीत सिंह (पालिका केन्द्रीयित सेवा), सहायक अभियंता ओपी गुप्ता, राकेश मोहन, राधेश्याम सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, अमर कुमार मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, इस्माइल खान, अवर अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव, जेएन दुबे, जीडी सिंह, रवीन्द्र श्रीवास्तव, उदयवीर सिंह, मो. इस्माइल खान, अनिल मिश्रा, पीके गुप्ता, सुशील कुमार वर्मा, अम्बरीश शर्मा व रंगनाथ सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किये जाने की संस्तुति करते हुए शासन को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है.