लखनऊ: राजधानी में प्रदेश सरकार एंटी भू-माफिया अभियान चला रही है. इसके तहत प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में भू-माफिया के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. साथ ही उनके कब्जे से सरकारी जमीनों को मुक्त कराया जा रहा है.
जिला प्रशासन की कार्रवाई, नेहल इंफ्रा वेंचर्स पर मुकदमा दर्ज
राजधानी लखनऊ में प्रदेश सरकार एंटी भू-माफिया अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत भू-माफिया के कब्जे से सरकारी जमीनों को मुक्त कराया जा रहा है. प्रशासन ने अब नेहाल इंफ्रा वेंचर्स, अवध रेजिडेंसी के खिलाफ सरोजिनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
लखनऊ जिला प्रशासन ने बीते दिनों भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस दौरान उनके कब्जे से सरकारी जमीन मुक्त कराई गई थी. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने नेहाल इंफ्रा वेंचर्स, अवध रेजिडेंसी के खिलाफ सरोजिनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
अतिक्रमण कर बनाया रास्ता
मोहनलालगंज में स्थित गाटा संख्या 696 /5.540 हेक्टेयर में (नेहाल इंफ्रा वेंचर्स) अवध रेजिडेंस ने इस गाटे के कुछ भाग पर अतिक्रमण कर लिया और कंपनी के लिए एक रास्ता बना लिया. इस भूमि को 22 दिसंबर 2020 को राजस्व विभाग की टीम और पुलिस ने अतिक्रमण मुक्त कराया था. आज फिर रवीश सिंह अधिकृत नेहाल इंफ्रा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय सिटी विराज खंड गोमती नगर लखनऊ ने अवैध अतिक्रमण कर रास्ता बना लिया. इसके बाद रवीश सिंह और अन्य के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 2/3 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने के कारण मुकदमा दर्ज
इंस्पेक्टर सरोजिनी नगर ने बताया कि जिला प्रशासन ने तहरीर दी थी कि नेहाल इंफ्रा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने रास्ते के नाम पर सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है. तहरीर के आधार पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 धारा 2 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.