लखनऊ:फर्जी रजिस्ट्री के जरिए करोड़ों की भूमि हथियाने के अभियुक्त हर प्रसाद जायसवाल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने तलब किया है. उनको 12 जनवरी को अदालत में पेश होना है. यह वाद हर प्रसाद जायसवाल के साथ-साथ बख्शी का तालाब के सब-रजिस्ट्रार और एक अन्य अभियुक्त सुशील कुमार तिवारी के खिलाफ दाखिल किया गया था.
कोर्ट के समक्ष परिवाद वादी राकेश शर्मा की ओर से आरोप लगाया गया है कि खसरा संख्या 48 रकबा 0.760 हेक्टेयर कृषि भूमि ग्राम देवरी कला, तहसील बख्शी का तालाब लखनऊ में है. इसे वादी ने बृजमोहन कनौजिया नाम के व्यक्ति से खरीदा गया था. अगस्त 2013 में जब वादी अपनी कृषि भूमि को बेचने के लिए बख्शी का तालाब तहसील में खतौनी निकालने गया. वहां जमीन कानपुर के स्वरूप नगर निवासी हर प्रसाद जायसवाल का नाम दर्ज दिखी.