लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए पशु आश्रय स्थल केंद्र की स्थापना की, लेकिन आवारा पशु खेतों की जगह नेशनल हाइवे पर नजर आ रहे हैं. जिनसे आये-दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं . ये जानवर कभी भी हाइवे पर चले आते हैं जिनसे टकरा कर बाइक सवार घायल हो जाते हैं.
जानिए पूरा मामला .
- योगी सरकार ने पशु आश्रय स्थल के लिए करोड़ों रुपए बजट में दिए.
- किसानों को आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं से अब छुटकारा मिल सकेगा.
- आवारा पशु नेशनल हाइवे पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं का सबब बनतें हैं.
- राजधानी को जोड़ने वाले रायबरेली के नेशनल हाइवे पर आवारा पशुओं ने जमावड़ा लगा रखा है .
- जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
- आए दिन इन पशुओं की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं.
- जानवर स्थानीय लोगों के है जो खेतों में पानी होने की वजह से उन्हें सड़क किनारे लेकर आते हैं .