लखनऊ: आम आदमी पार्टी की तरफ से 43 उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी गई. यह पार्टी की चौथी सूची है. इस सूची में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कई चर्चित सीटों पर भी पार्टी की तरफ से अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव की पारंपरिक सीट जसवंत नगर से आम आदमी पार्टी ने ज्ञानेश कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, उन्नाव में रेप पीड़ित की मां आशा सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में आप की तरफ से युवराज सिंह चंदेल को खड़ा किया गया है.
आम आदमी पार्टी के 43 उम्मीदवारों की चौथी सूची आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर सूची सार्वजनिक की. सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस सूची में 13 स्नातक, आठ परास्नातक के साथ पांच एलएलबी, दो एमबीए, एक पीएचडी और एक डॉक्टर को शामिल किया गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी 403 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे. जो लोग कहते थे कि पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी, कितने प्रत्याशी मिल पाएंगे? उनके लिए यह जवाब है. सबसे ज्यादा योग्य प्रत्याशी आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतार रही है. पार्टी की तरफ से पहले ही 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गयी थी. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शीर्ष पर है. इनके साथ ही, सांसद संजय सिंह, भगवंत मान, इमरान हुसैन, गोपाल राय, विनय पटेल और सभाजीत सिंह के नाम शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई चौथी लिस्ट में कासगंज की पटियाली सीट से यूसुफ पठान को जगह दी गई है. जबकि कानपुर नगर से सुनील बाबू, मैनपुरी की किसनी सीट से पप्पू कटेरिया, कासगंज से मनपाल सिंह कश्यप, अमरोहा से हेमेन्द्र सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं औरैया की बिधूना विधानसभा से जितेन्द्र सिंह सेंगर, आजमगढ़ की लालगंज सीट से आरक्षित वर्ग के डॉ. हरिराम, आजमगढ़ के सागरी से मुकेश राय, बहराइच से लक्ष्मी नारायण सोनकर, बरेली के मीरगंज से योगेश कुमार कालिया आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- पडरौना सीट पर आरपीएन सिंह बनाम स्वामी प्रसाद मौर्य होने पर मुकाबला होगा बेहद दिलचस्प
साथ ही बिजनौर के चांदपुर से मनोज कुमार, एटा के अलीगंज से राहुल पाठक, इटावा के जसवंत नगर से ज्ञानेश कुमार, फरुखाबाद के भोजपुर से राहुल यादव, फरुखाबाद सीट से नीरज कुमार, हाथरस से किशन सिंह परेवा, झांसी की गरौथा सीट से पुष्पेंन्द्र सिंह लोधा, रामपुर के बिलासपुर से निर्मल सिंह बाजवा, भदोई से कालाधर दूबे, उन्नाव से युवराज सिंह चंदेल, सिद्धार्थनगर से प्रदीप पाण्डेय, शाहजहांपुर के तिलहर से बिशम्भर दयाल शर्मा, शाहजहांपुर के कटरा से कुंवर सुखविंद सिंह चौहान, संभल की असमोली सीट से प्रदीप सिंह जैसे प्रत्याशियों को आप ने टिकट दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप