लखनऊःआम आदमी पार्टी (AAP) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों की नौंवी लिस्ट सोमवार को जारी की. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इन 10 प्रत्याशियों की जानकारी ट्विट के माध्यम से दी. इसके साथ ही, पार्टी ने प्रदेश की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदला है. इनमें बहराइच के बल्हा, कौशाम्बी के चैल और मिर्जापुर की मजहवां सीट शामिल हैं.
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही है और बहुत बड़े बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है. पार्टी यूपी की सभी 403 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. अभी तक पार्टी ने 353 प्रत्याशियों की घोषणा भी कर चुकी है. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भी प्रत्याशियों को वर्तमान और पूर्व की सरकारों की ओर से किये गये भ्रष्टाचारों और घोटालों की जानकारी जनता तक पहुंचाने को कहा है. साथ ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो बदलाव लायी है, उसको भी जनता से साझा करने की अपील प्रत्याशियों से की गयी है.
इसे भी पढ़ेंःUP Election 2022 को लेकर बोले आप प्रत्याशी पवन तिवारी- दिल्ली की तरह करेंगे यूपी का विकास
इन 3 सीटों पर AAP ने बदले उम्मीदवार