नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने समाज से जुड़ा मुद्दा उठाने पर मेरे खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेरे ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है, जो उनकी तानाशाही नीति को दर्शाता है.
जानकारी देते आप नेता संजय सिंह. '20 तारीख को दूंगा गिरफ्तारी'
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बता देना चाहता हूं कि संजय सिंह किसी से डरने वाला नहीं है. मैं आ रहा हूं 20 तारीख को लखनऊ में अपनी गिरफ्तारी देने. सुबह 9 बजे राज्यसभा के सभापति को सूचित करके मैं लखनऊ के लिए निकलूंगा. जहां मैं अपनी गिरफ्तारी दूंगा. मैं उत्तर प्रदेश सरकार से कहना चाहता हूं कि जितने मुकदमे लिखने हैं मेरे खिलाफ लिख लो. लेकिन मैं योगी सरकार के खिलाफ चुप नहीं बैठूंगा.
'घोटालों का किया पर्दाफाश'
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से जुड़े उपकरणों की खरीद पर भी घोटाले हो रहे हैं. 800 रुपये का ऑक्सीमीटर 3000 में खरीदा जा रहा है. मेरा कसूर बस इतना है कि मैंने इन घोटालों का पर्दाफाश किया है. जिसके बाद से ही योगी सरकार मेरे खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज करवा रही है. योगी सरकार श्मशान में भी दलाली करवा रही है. इन घोटालों के खिलाफ बोलने पर मेरे खिलाफ अब तक 13 मुकदमे उत्तर प्रदेश सरकार दर्ज करवा चुकी है.
'नहीं है कोई सुरक्षित'
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोई सुरक्षित नहीं है. मासूम बच्चियों के साथ रेप हो रहे हैं. व्यापारियों को मारा जा रहा है. कुछ दिन पहले तीन बार के पूर्व विधायक की भी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. हैरानी की बात तो यह है कि उत्तर प्रदेश के अधिकारी भी व्यापारियों से रंगदारी मांग रहे हैं और नहीं देने पर एक व्यापारी की हत्या करवा देते हैं. इन सबकी आवाज मैंने उठाई जिसके बदले मुझ पर उत्तर प्रदेश सरकार अब तक 13 मुकदमे दर्ज करवा चुकी है, लेकिन मैं मुकदमों से डरने वाला नहीं हूं. उत्तर प्रदेश की जनता के हक के लिए मैं लगातार आवाज उठाता रहूंगा.
'12 पार्टियों के 37 सांसदों का है समर्थन'
सांसदों के समर्थन से जुड़े सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि 12 राजनीतिक दलों के 37 सांसदों ने मेरे समर्थन में हस्ताक्षर कर एक चिट्ठी सभापति को भेजी है. जिसमें इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. सभापति ने भी मुझे निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. मैं कहना चाहता हूं कि संजय सिंह के साथ पूरा अखंड भारत खड़ा है.