लखनऊ : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भ्रष्टाचार से लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया है. बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के बदहाल स्थिति पर चर्चा की.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक खुद ही कह रहें हैं कि डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में घोर अनियमितता बरती गई हैं. सर्जन डॉ. दीपेंद्र सिंह की तेरहवीं के पश्चात ट्रांसफर कर दिया गया. जौनपुर के डॉक्टर के निधन के दो साल बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया. एक डॉक्टर का तो 2 जगहों पर ट्रांसफर कर दिया गया. संजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग में व्यवस्था को मजाक बना दिया गया है. मांग है कि यूपी में ट्रांसफर व पोस्टिंग में जो खेल चल रहा है, उसे तत्काल रोका जाये. केवल जांच का आदेश देकर औपचारिकता न करें. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
पशुपालन में धांधली : सांसद ने आरोप लगाया है कि पशुपालन विभाग में योगी सरकार में जानवरों के काम आने वाले वस्तुओं की खरीद में 50 करोड़ का घोटाला किया गया. कोल्ड बॉक्स जिसकी मध्यप्रदेश में 47250 रुपये, जम्मू-कश्मीर में 59000 रुपये में खरीद हुई. वहीं यूपी की योगी सरकार ने उसे 127000 (एक लाख सताईस हजार) रुपये में खरीदा. इसी प्रकार अधिकतम 20 रुपये के मास्क को 96 रुपये में खरीदा गया. इसका खुलासा पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. रजनीश दुबे (अपर मुख्य सचिव) के चिट्ठी से हुआ है. इस चिट्ठी में विभाग की खरीद में हुई अनिमियता की विस्तृत जांच को लिखा गया है. इन प्रकरणों से स्पष्ट है कि आदित्यनाथ की सरकार घोटालों में लिप्त है. वहीं पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से एक गुल्लक में प्रतिदिन 10 रुपये देश के नाम जमा करने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें : मुलायम सिंह यादव से मिले ओम प्रकाश राजभर, शेयर की ये तस्वीरें
AAP सांसद संजय सिंह का आरोप : यूपी में मृत डॉक्टरों का भी कर दिया गया तबादला, पशुपालन विभाग में करोड़ों का घोटाला - स्वच्छ सरोवर अभियान
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भ्रष्टाचार से लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पशुपालन विभाग में योगी सरकार में जानवरों के काम आने वाले वस्तुओं की खरीद में 50 करोड़ का घोटाला किया गया.
AAP सांसद संजय सिंह
सांसद संजय ने बताया कि तिरंगा शाखा के अंतर्गत इस रविवार 17 जुलाई को प्रदेश भर में स्वच्छ सरोवर अभियान चलाया जायेगा. इस मौके पर पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव भी उपस्थित रहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप