लखनऊ : आम आदमी पार्टी से विधायक दिलीप पांडे ने गुरुवार को कहा कि शिक्षा, विधि एवं व्यापार जगत से जुड़े लोगों को आम आदमी पार्टी में उम्मीद नजर आ रही है. जाति, धर्म, मजहब से दूर आम आदमी पार्टी की जन मुद्दों की राजनीति करती है. पढ़े लिखे लोगों को यह बात काफी भा रही है. इसीलिए सकारात्मक राजनीति करने के लिए ये लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी विधायक दिलीप पांडेय ने शिक्षाविद प्रोफेसर डीएनएस यादव, कॉर्पोरेट जगत की नम्रता कपूर, अधिवक्ता अंजू गुप्ता एवं ऋषि कपूर साहू को पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है तब से यहां गाय-गोबर, जाति-धर्म, मंदिर-मस्जिद से अलग हटकर मुद्दों पर बात होनी शुरू हुई है. पढ़े लिखे लोगों को यह परिवर्तन साफ महसूस हो रहा है.
आप विधायक ने कहा कि यूपी की राजनीति में आए सकारात्मक बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा, व्यापार, चिकित्सा या विधि क्षेत्र से जुड़े लोग तेजी के साथ पार्टी से जुड़ रहे हैं. हाल ही में कई पूर्व अफसरों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है. लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ के प्रोफेसर डीएनएस यादव ने आम आदमी पार्टी को पढ़े लिखे समझदार लोगों की पार्टी बताया, जो अंतिम व्यक्ति के उत्थान की राजनीति करती है. इसीलिए सेवानिवृत्ति के बाद जनसेवा के लिए आम आदमी पार्टी को चुना.