लखनऊ:कोरोना काल के दौरान हुई मौतें और कोरोना की तीसरी लहर आने के दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव आलोक कुमार और आईएएस सौरभ बाबू, एसपीजीआई और लोहिया हॉस्पिटल के तमाम डॉक्टरों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही संजय सिंह ने अस्पतालों में उपकरणों की खरीद में घोटाला का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर मामले की जांच करने की बात कही है.
आप नेता संजय सिंह ने PGI और लोहिया हॉस्पिटल के खिलाफ लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - प्रमुख सचिव आलोक कुमार
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कोरोना काल में एसपीजीआई और लोहिया हॉस्पिटल में वेंटिलंटर की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने हजरतगंज थाने पहुंचकर मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव आलोक कुमार और आईएएस सौरभ बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
आरोप है कि उसमें 22 लाख रुपये में वेंटिलेटर (Framework savina-300) मॉडल खरीद करने की बिडिंग प्रक्रिया के माध्यम का उल्लेख था. जबकि वही (Framework savina-300) मॉडल वेंटिलेटर केजीएमयू लखनऊ द्वारा लगभग 11,45,984 लाख रुपये में खरीदा गया था. संजय सिंह ने इस तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए हजरतगंज कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है.
हजरतगंज कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला की मानें तो आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव आलोक कुमार और आईएएस सौरभ बाबू के खिलाफ कोरोना काल की तीसरी लहर में दवाएं और वेंटिलेटर को महंगे दामों पर खरीदने में घोटाले का आरोप लगाया है. इस मामले पर सांसद के द्वारा 5 पन्नों का शिकायती पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.