उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आप नेता संजय सिंह ने PGI और लोहिया हॉस्पिटल के खिलाफ लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कोरोना काल में एसपीजीआई और लोहिया हॉस्पिटल में वेंटिलंटर की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने हजरतगंज थाने पहुंचकर मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव आलोक कुमार और आईएएस सौरभ बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह

By

Published : Jul 14, 2021, 4:27 PM IST

लखनऊ:कोरोना काल के दौरान हुई मौतें और कोरोना की तीसरी लहर आने के दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव आलोक कुमार और आईएएस सौरभ बाबू, एसपीजीआई और लोहिया हॉस्पिटल के तमाम डॉक्टरों के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही संजय सिंह ने अस्पतालों में उपकरणों की खरीद में घोटाला का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर मामले की जांच करने की बात कही है.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए राजकीय एवं स्वशासी मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा संस्थानों एवं विश्वविद्यालय में पीडियाट्रिक कोविड हॉस्पिटल, पीआईसीयू की स्थापना के लिए सुरेश खन्ना मंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं आलोक कुमार प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा सुनियोजित रूप से मानक के विपरीत घटिया मेडिकल उपकरणों को अधिक दामों पर खरीदा गया है. आरोप है कि इन सभी के द्वारा षणयंत्र करते हुए एमएलएन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के प्रधानाचार्य द्वारा पूर्व में खरीदे गए मेडिकल उपकरणों को खरीदने के मूल्य व सप्लाईकर्ता फर्म को उदाहरण स्वरूप लिखित रूप से मानक बनाया गया.

आरोप है कि उसमें 22 लाख रुपये में वेंटिलेटर (Framework savina-300) मॉडल खरीद करने की बिडिंग प्रक्रिया के माध्यम का उल्लेख था. जबकि वही (Framework savina-300) मॉडल वेंटिलेटर केजीएमयू लखनऊ द्वारा लगभग 11,45,984 लाख रुपये में खरीदा गया था. संजय सिंह ने इस तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए हजरतगंज कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है.

हजरतगंज कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला की मानें तो आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव आलोक कुमार और आईएएस सौरभ बाबू के खिलाफ कोरोना काल की तीसरी लहर में दवाएं और वेंटिलेटर को महंगे दामों पर खरीदने में घोटाले का आरोप लगाया है. इस मामले पर सांसद के द्वारा 5 पन्नों का शिकायती पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details