उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी में आम आदमी पार्टी की प्रदेश और जिला कार्यकारिणी समेत सभी इकाइयां भंग

आम आदमी पार्टी (AAP) ने यूपी की प्रदेश कार्यकारणी सहित सभी इकाइयों को भंग कर दिया. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठ, जिला, विधानसभा और नगर स्तर की समितियों को भंग कर दिया.

etv bharat
आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यकारणी भंग

By

Published : Apr 8, 2022, 7:37 PM IST

लखनऊ:आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को यूपी की प्रदेश कार्यकारणी सहित सभी इकाइयों को भंग कर दिया. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठ, जिला, विधानसभा और नगर स्तर की समितियों को भंग कर दिया.

आप (AAP) यूपी में सदस्यता अभियान चलाकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में बूथ स्तर तक संगठन निर्माण कर आगामी नगर निकाय चुनाव मज़बूती से लड़ेगी. सदस्यता अभियान और संगठन निर्माण में कार्यकर्ताओं की भूमिका के आधार पर आने वाले दिनो में उन्हें संगठन की ज़िम्मेदारी दी जाएगी.


आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने मार्च में प्रदेश स्तर पर समीक्षा की थी. इस बैठक के बाद संगठन को नए स्तर से खड़ा करने का फैसला किया गया. आम आदमी पार्टी ने 2 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया था.

ये भी पढ़ें- गरीब की झोपड़ी और दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर: सीएम योगी

सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जो परफॉरमेंस रही, पंजाब में जो हमारी सरकार बनी है उसने राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को जनता के बीच जगह दी है. नगर निगम और नगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती और पूरी ताकत से उतरेगी. उसकी तैयारी को लेकर संगठन के शीर्ष नेता भी मंथन कर रहे हैं.

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश में पहचान है. हम यहां पर प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका को निभाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे उत्तर प्रदेश की जनता से किये थे. वो पूरे होते हैं या नहीं, इस पर आम आदमी पार्टी नज़र रखेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details