उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लव राशिफल 20 जून 2022: प्‍यार के मामले में आज का दिन होगा खास - daily love horoscope 20 june 2022

जून के इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों और सितारों की स्थिति में काफी बदलाव होने जा रहा है. इन बदलाव से कई राशियों की लव लाइफ मंगलमय होने वाली है, तो कई राशियों में पार्टनर के बीच उतार-चढ़ाव लगा रहेगा.

ईटीवी भारत
daily love horoscope 20 june 2022

By

Published : Jun 20, 2022, 6:43 AM IST

मेष राशि: प्रेम संबंधों की बात करें तो आज की आकाशीय स्थिति प्रेमी जीवन को सफलता की ओर ले जाती नजर आती है. इससे आपके मन की ऊर्जा अत्यधिक मजबूत होती दिखाई देगी. प्रेमी के भीतर भी एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

वृष राशि: मन बहुत ज्यादा बेचैन रह सकता है और साथ ही भ्रम की स्थिति भी बन रही है. प्रेमी से आज बहुत ज्यादा अपेक्षाएं रख सकते हैं और आप इन अपेक्षाओं पर प्रेमी को कुछ कम आंक सकते हैं. अगर कोई बात आपको पसंद नहीं आती तब आपको कह देना चाहिए.

मिथुन राशि: दिन बिलकुल भी आपके पक्ष में नहीं जा सकता है. आपको बहुत अधिक गुस्सा आ सकता है और मन में चिड़चिड़ापन रहेगा. प्रेमी जीवन में आपको किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं रहेगी. प्रेमी जीवन में रूखापन आने की संभावना बनती है.

कर्क राशि:आप दोनों के मध्य जो प्रगाढ़ता चली आ रही थी उसमें छेद होने की संभावना बन रही है. इस छेद को समय रहते भरना होगा वरना आप दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित होने में बहुत समय लग सकता है. आज का दिन मिश्रित फल देने वाला कहा जा सकता है.

सिंह राशि:आप दोनों बहुत बड़ी ग़लतफहमी का शिकार हो सकते हैं. यह आपके प्रेमी जीवन पर बुरा प्रभाव डालने वाली होगी. वातावरण भी ऐसा होगा कि कोई कुछ सही बात समझने को तैयार ही नहीं होगा. ऐसे में लव लाइफ कैसे सुचारू रूप से चल सकती है.

कन्या राशि: जिन लोगों को अपने मन की बात आज कहनी है वह कहने से पहले सोच लें कि बात शुरू कैसे की जाए ताकि कोई नकारात्मकता ना आने पाएं. आपको आशावादी रहना चाहिए और प्रसन्नचित्त मन से अपने मन की बात प्रेमी से कहें.

तुला राशि:मन बहुत ही खराब होने के योग बन रहे हैं, इसलिये प्रेमी से दूरी बनाए रखें. बातचीत से कोई ना कोई आपकी बात प्रेमी को चुभ सकती है या प्रेमी आपकी किसी बात का गलत अर्थ ले सकता है. प्रेमी से कोई बहाना बनाकर दूर रहें.

वृश्चिक राशि:प्रेम संबंधों को लेकर आज आपके मिलन का दिन कहा जा सकता है. आप बहुत दिनों से मिलने का प्लान कर रहे होंगे तब आज इंतजार खत्‍म होगा और आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. मिलने से पूर्व आप सभी प्रकार की सावधानियों का ध्यान रखें.

धनु राशि: लड़ाई-झगड़े का दिन रहने वाला है इसलिए जो बात करें उसे सोच-समझकर ही करें. किसी तरह के पचड़े में नहीं पड़े अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. प्रेमी की जुबान बहुत कड़वी हो सकती है इसलिए बेहतर है कि कम बातें हों और नपी-तुली हों.

मकर राशि: नए संबंधों को लेकर दिन बहुत बढ़िया कहा जाएगा. जो लोग नई-नई रिलेशन में बंधे हैं उनके लिए प्यार की पींगे बढ़ाने वाला दिन रहेगा. एक-दूसरे के बारे में नई-नई जानकारी हासिल करने का दिन रहेगा. बहुत-सी बातें शेयर करने का दिन रहेगा.

कुंभ राशि:घर के कामकाज में आप व्यस्त रह सकते हैं अथवा घर के कलह-क्लेश में आपका मन व्याकुल हो सकता है. जिस वजह से प्रेमी के साथ दु:ख-दर्द बांट सकते हैं ताकि अपना मन हल्‍का कर सकें. प्रेमी के साथ बात करके आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे.

मीन राशि: प्रेम संबंधों को लेकर दिन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि मन टूटने का योग बनता है. प्रेमी जीवन में आप खुद को रेगिस्तान में अकेले खड़े होने जैसा पाएंगे. आप बहुत दु:खी और परेशान होने के कारण कुछ भी सही समझ नहीं पाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details