लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को केजीएमयू की तरफ से जारी जांच रिपोर्ट में कोरोना के 81 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई. केजीएमयू ने 2373 कोरोना सैंपल की जांच की थी. जिनमें 81 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में इन जिलोंं की तरफ से भेजे गए थे.
यूपी में कोरोना के 81 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 18573 - lucknow kgmu latest news
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18573 हो गई है. केजीएमयू ने 2373 कोरोना सैंपल की जांच की थी. जिनमें 81 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 81 नए मामले
किस जिले में मिले कितने मरीज
जिला | कोरोना मरीजों की संख्या |
लखनऊ | 62 |
कन्नौज | 05 |
संभल | 04 |
शाहजहांपुर | 06 |
उन्नाव | 01 |
हरदोई | 03 |
कुल- 81 |
इसके बाद लखनऊ, कन्नौज, संभल, शाहजहांपुर, उन्नाव, हरदोई मे कंटेन्मेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को लेवर-1 कोविड-19 में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. इन मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 18573 हो गई है. जिसमें से 12116 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ-साथ प्रदेश में कोरोना से अब तक 576 लोगों की मौत हो चुकी है.