लखनऊ: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यूपी के गाजियाबाद में भी ओमीक्रोन के दो मरीज मिले हैं. इसके बाद सरकार ने टेस्ट की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ 80 हजार निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया है.
स्टेट कोविड सर्विलांस अफसर डॉ. विकासेंदु के मुताबिक गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. विदेश यात्रा या ओमीक्रोन प्रभावित राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर जांच हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है.
अब तक तीन चरणों में 89 सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. पहले चरण के 22 सैम्पल में 21 में डेल्टा वैरिएंट मिला. एक सैम्पल खराब निकला. दूसरे चरण के 24 सैम्पल की जांच की गई. इसमें दो में ओमीक्रोन केस की पुष्टि हुई.
यूपी में कोरोना की संक्रमण दर बढ़ रही है. पिछले चार दिनों में संक्रमण दर 0.008 से बढ़कर 0.013 पहुंच गई है. शुक्रवार को 22 नए कोरोना केस मिले. यूपी में शुक्रवार को 1 लाख 71 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. वहीं 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ दो लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. लखनऊ में न्यू हैदराबाद निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली.
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.02 से अब 2 फीसदी रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसदी है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 164 हो गयी है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी दर 98.7 फीसदी हो गई है.