उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी में कोरोना के 75 नए मरीज, 43 जिलों में 10 से कम बचे एक्टिव केस

यूपी में कोरोना मरीजों का ग्राफ घट रहा है. यहां के 43 जिलों में 10 से कम एक्टिव केस बचे हैं. वहीं, 17 जिले कोरोना मुक्त हो गए. मंगलवार सुबह राज्य में 75 नए केस रिपोर्ट किए गए.

अस्पतालों में मरीज
अस्पतालों में मरीज

By

Published : May 24, 2022, 2:47 PM IST

लखनऊ :यूपी में कोरोना मरीजों का ग्राफ घट रहा है. यहां के 43 जिलों में 10 से कम एक्टिव केस बचे हैं. वहीं, 17 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. मंगलवार सुबह राज्य में 75 नए केस रिपोर्ट किए गए.

सोमवार को 24 घंटे में एक लाख 16 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 122 केस मिले. सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 88 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 36 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :आंखों पर असर डाल रहा प्रदूषण, नेत्र समस्या से विभाग में बढ़े 50 से 60 फीसदी मरीज

दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद था. अब संक्रमण दर 2 फीसद हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details