लखनऊ: जिले के होटल लेवाना (Fire in Lucknow Hotel Levana) में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस आग हादसे ने करीब 4 साल पहले लखनऊ के चारबाग के होटल विराट और एसजेएस में हुए अग्निकांड की याद दिला दी है. इन दोनों होटलों में हुए अग्निकांड में 7 (7 people died fire in Lucknow hotel) लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इन दोनों होटलों को लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने ध्वस्त कर दिया था.
इन होटलों के निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और इंजीनियरों पर अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है. केवल इंजीनियरों को सूचीबद्ध करके ही जिम्मेदारी पूरी कर ली गई है. यह घटना 19 जून 2018 की है. जिसके बाद में राजधानी के नाका चारबाग इलाके में अवैध होटल विराट और एसएसजे इंटरनेशनल को संरक्षण देने वाले जिम्मेदार अधिकारियों और इंजीनियरों के नाम की लिस्ट शासन को भेज दी गई है. जोन 6 के अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह के निर्देश पर उन इंजीनियरों की सूची भेजी गई थी, जो वर्ष 2010 से 2017 तक नाका थाना के चारबाग क्षेत्र में तैनात थे.
पढें- लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग, दो की मौत, 20 को बाहर निकाला गया