उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ के लिए 7 नए मेट्रो रूट प्रस्तावित - उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन

लखनऊ मेट्रो
लखनऊ मेट्रो

By

Published : Sep 15, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 7:34 PM IST

18:49 September 15

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र बनाने की कवायद के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के आदेश पर मेट्रो रेल विस्तार (metro rail extension) का तोहफा मिलेगा. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के सामने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (UPMRC) की समीक्षा बैठक में 7 नए रूट प्रस्तावित किए गए हैं. जिनको निकट भविष्य में हरी झंडी दी जा सकती है. इसके अलावा बसंत कुंज चारबाग मेट्रो लाइन के निर्माण को बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. जिससे पुराने लखनऊ में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. जो नए रूट हैं उसमें लगभग पूरे लखनऊ को कवर किया गया है. मेट्रो के सातों रूट और पुरानी डीपीआर के दो रूट मिलाकर राजधानी में करीब 75 किलोमीटर मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. बसंतकुंज से चारबाग के बीच मेट्रो के नए काॅरिडोर को लेकर आयोजित मुख्य सचिव की बैठक में सात नए रूट प्रस्तावित किए गए हैं. जिनके जरिए लखनऊ के लोगों की राह आसान होगी.

लगभग 22000 करोड़ का आएगा खर्च :लखनऊ मेट्रो के 7 नए रूट 2026 तक शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है. जिस पर करीब 22000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के सामने आयोजित बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, आवास विभाग के अधिकारी, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के अधिकारियों को बुलाया गया था. मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों से सबसे पहले बसंतकुंज से चारबाग के बीच मेट्रो का संचालन शुरू करने को कहा है, ताकि पुराने लखनऊ के लोगों को आराम हो.

जानकीपुरम-मुंशी पुलिया 6.5KM

आईआईएम-राजाजीपुरम 21.5KM

चारबाग-पीजीआई 11KM

इंदिरा नगर-इकाना 8.7KM

इकाना-हवाई अड्डा 19.6KM

सचिवालय-सीजी सिटी 12KM

आईआईएम-अमौसी 13KM

(अनुमानित लागत ₹22 हजार करोड़, लक्ष्य-2026!)

यह भी पढ़ें : सितंबर माह में खास होगा '15 अगस्त आम', जानिये खूबी

Last Updated : Sep 15, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details