उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में शामिल हुए महज 65 फीसदी अभ्यर्थी

यूपी में आयोजित पॉलिटेक्निक परीक्षा के दौरान 35 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा के लिए यूपी के 75 जिलों में 923 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 2,78,145 अभ्यर्थियों को शामिल होना था.

राजकीय  पॉलिटेक्निक, लखनऊ.
राजकीय पॉलिटेक्निक, लखनऊ.

By

Published : Sep 12, 2020, 10:37 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में शनिवार को हुई पॉलिटेक्निक परीक्षा में 35 फीसदी अभ्यर्थियों ने हिस्सा नहीं लिया. परीक्षा के लिए यूपी के 75 जिलों में 923 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 2,78,145 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. परीक्षा के दौरान करीब 65 फीसदी अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे.

वहीं बात करें राजधानी की तो पहली पाली के लिए सुबह 9 से 12 के बीच हुए परीक्षा के लिए कुल 36 केंद्र बनाए गए थे. इस दौरान करीब 8,231 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 4955 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 66,306 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया.

इंजीनियरिंग और फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया, जहां पहले इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मारामारी रहती थी, लेकिन इस बार अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे. राजधानी लखनऊ में 40 फीसदी लोगों ने यह परीक्षा छोड़ दी.

इसे भी पढ़ें-नई दिल्ली से लखनऊ के लिए शताब्दी ट्रेन का सफर शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details