लखनऊ : प्रदेश में शुक्रवार को कुल 96,295 सैम्पल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 627 नये मामले सामने आये हैं. बीते 24 घंटों में 507 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं. बीते गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 636 नये मामले आये थे. वहीं 468 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 3,536 एक्टिव केस हैं.
प्रदेश में गुरुवार को 4,48,550 वैक्सीन की डोज दी गयी है. प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,34,09,185 और दूसरी डोज 14,20,13,725 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,39,31,524 और दूसरी डोज 1,20,29,761 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 80,63,051 और दूसरी डोज 54,13,372 दी गयी. अब तक 34,81,196 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अब तक कुल मिलाकर 33,83,41,814 वैक्सीन की डोज दी गयी है. वहीं देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोविड केस में बढ़ोतरी हो रही है. उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम बनी हुई है. बीते दिन पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही है.
11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है. प्रदेश के 18+आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94.79% से अधिक वयस्कों को दोनों खुराक लग चुकी है. 15-17 आयु वर्ग के 98.72% किशोरों को पहली और 82.5% को दोनों खुराक लग चुकी है. इसी प्रकार 12 से 14 आयु वर्ग के 92% से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज और 52% को दोनों डोज दी जा चुकी है.