लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. तीसरे चरण के लिए 866 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इनमें 210 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए. वहीं 29 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. इसके बाद चुनाव मैदान में कुल 627 उम्मीदवार बचे हैं.
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव के लिए 25 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई थी. उसी दिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. 1 फरवरी तक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. 2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की गई. इसके बाद 4 फरवरी को नाम वापसी की आखिरी तारीख बीत जाने के बाद चुनाव मैदान में 627 उम्मीदवार बचे हैं. इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 20 फरवरी को मतदान के माध्यम से होगा.