उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

573 जूनियर इंजीनियरों को मिली जल जीवन मिशन योजना में संविदा पर नियुक्ति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) प्रदेश की नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने और निर्मल करने के लिए अधिकारियों से लगातार फीडबैक ले रहे हैं. इसी के तहत नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से चयनित 573 जूनियर इंजीनियर राज्य में जल जीवन मिशन योजना को रफ्तार देने के लिए तैयार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 30, 2022, 3:01 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) प्रदेश की नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने और निर्मल करने के लिए अधिकारियों से लगातार फीडबैक ले रहे हैं. इसी के तहत नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से चयनित 573 जूनियर इंजीनियर (573 junior engineer) राज्य में जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) को रफ्तार देने के लिए तैयार हैं. हर घर जल योजना में तेजी लाने और योजनाओं को समय से पूरा करने की अहम जिम्मेदारी इन युवा इंजीनियरों पर होगी. विभाग ने सोमवार से नव चयनित जूनियर इंजीनियरों का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया है.


प्रशिक्षण के बाद इनको खासकर बुंदेलखंड, विंध्य, प्रयागराज, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और चंदौली जैसे जिलों में भेजकर वहां परियोजनाओं को समय से पहले तेज गति से पूरा कराने के लिए तैनाती दी जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव की ओर से बक्शी का तालाब स्थित राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में नव चयनित जूनियर इंजीनियरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. प्रशिक्षण का शुभारंभ जल निगम के एमडी बलकार सिंह और राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक प्रिय रंजन कुमार ने किया.

यह भी पढ़ें : 100 रुपये के पर्चे पर मिल रहा है 1 रुपये वाला इलाज, लोहिया अस्पताल पर उठे सवाल

विभाग के अधिकारियों ने नव चयनित जूनियर इंजीनियरों को जल जीवन मिशन योजना की अवधारणा, उद्देश्य एवं घटक, क्रियान्वयन और रणनीति के साथ-साथ फील्ड में उनके सामने आने वाली चुनौतियां और उनके समाधान की भी जानकारी दी. विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर भी चर्चा की गई. बता दें कि सरकारी विभाग में नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने नौकरियों का खास तोहफा दिया है. पहली बार संविदा के आधार पर बड़े ही निष्पक्ष, व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से जूनियर इंजीनियरों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया गया है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा, शूटिंग प्रैक्टिस के नाम पर प्रतिबंधित हथियार रखना गम्भीर मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details