उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में बिना शिक्षकों के चल रहे 52 सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल, जानिए कैसे हो रही पढ़ाई - स्कूलों की संख्या 1643

लखनऊ में करीब 1643 सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल हैं. इनमें करीब 52 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं. नगर क्षेत्र के यह स्कूल शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के सहारे ही चल रहे हैं.

लखनऊ में सरकारी स्कूल
लखनऊ में सरकारी स्कूल

By

Published : Jun 17, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 7:48 PM IST

लखनऊ: लखनऊ के 52 सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं. बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं. नगर क्षेत्र के यह स्कूल शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के सहारे चल रहे हैं. इन स्कूलों में करीब 30,000 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं.

जबकि, बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक सुरेंद्र विक्रम बहादुर से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह को इस बारे में जानकारी है. इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिसके चलते इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.

लखनऊ में सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों की संख्या 1643 के करीब है. इनमें सवा लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री अभय प्रकाश ने बताया कि बिना शिक्षकों के पढ़ाई कैसे हो सकती है. ग्रामीण इलाकों में शिक्षक पर्याप्त संख्या में हैं. शहरी क्षेत्र में शिक्षक नहीं हैं. पूर्व शिक्षा मंत्री ने ग्रामीण शहरों के शिक्षकों का तबादला शहरी क्षेत्र में किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया. अगर यह लागू हो जाता है तो शहरी क्षेत्र के स्कूलों की समस्या भी खत्म हो जाती. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूलों के संबंध में विभाग को सूचना दी गई है. विभाग से प्राप्त निर्देशों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ के स्कूलों में नहीं हैं टीचर:अपर प्राइमरी स्कूल तेलीबाग (कन्या), अपर प्राइमरी स्कूल हड़ाइन खेड़ा, बेहसा नवीन स्थित स्कूल, अलीनगर सुनहरा स्थित स्कूल, पण्डित खेड़ा स्थित स्कूल, अपर प्राइमरी स्कूल नीलमथा, गहरू स्थित स्कूल, चांदन स्थित स्कूल, अपर प्राइमरी स्कूल गाजीपुर बलराम, लालबाग स्थित स्कूल, अपर प्राइमरी स्कूल भमरौली शाहपुर, बरावन कला स्थित स्कूल, अपर प्राइमरी स्कूल माधौपुर में एक भी शिक्षक नहीं हैं.

ये भी पढ़ें : यूपी में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए जारी हुआ फरमान, संविदा अवधि में किया गया बदलाव

यहां शिक्षामित्रों के भरोसे है पढ़ाई:प्राइमरी स्कूल अमौसी प्रथम, प्राइमरी स्कूल आजाद नगर, बेहसा 1 स्थित स्कूल, बेहसा 2 स्थित स्कूल, भक्ति खेड़ा स्थित स्कूल, गौरी प्रथम स्थित स्कूल, प्राइमरी स्कूल गुड़ौरा, प्राइमरी स्कूल हैबतमऊ मवाईया, मक्का खेड़ा स्थित स्कूल, रहीमाबाद स्थित स्कूल, प्राइमरी स्कूल नीलमथा, प्राइमरी स्कूल शकूरपुर, प्राइमरी स्कूल पंडित खेड़ा, प्राइमरी स्कूल मटियारी प्रथम, शंकरपुरवा स्थित स्कूल, प्राथमिक विद्यालय बरौलिया प्रथम, प्राइमरी विद्यालय बाजार झाऊलाल, मारवाड़ी गली स्थित स्कूल, रानीगंज स्थित स्कूल, उदय गंज स्थित स्कूल, प्राइमरी विद्यालय ला मार्टिनियर पुरवा, प्राथमिक विद्यालय चक्कर पुरवा, प्राथमिक विद्यालय पिपरा घाट, प्राथमिक विद्यालय बरीकला समेत अन्य शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 17, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details