लखनऊ: राजधानी में योगी सरकार की नाक के नीचे सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय के 500 छात्र सड़क पर आ गए. 139 साल पुराने सेंटीनियल इंटर कॉलेज पर कब्जा होने के बाद गुरुवार को सड़क पर इनकी क्लास शुरू की गई. स्कूल के प्रिंसिपल राजीव डेविड दयाल के साथ अन्य शिक्षकों ने अंग्रेजी और गणित की पढ़ाई करायी.
योगीराज में रोड पर चल रहा सरकारी स्कूल, जानें क्यों 500 छात्र रास्ते में पढ़ने को हैं मजबूर - centennial inter college in lucknow
लखनऊ में सेंटीनियल इंटर कॉलेज की इमारत पर कब्जा कर लिया गया है. इस वजह से इस सरकारी स्कूल के 500 छात्र स्कूल के बाहर सड़क पर पढ़ाई करने को मजबूर है.
![योगीराज में रोड पर चल रहा सरकारी स्कूल, जानें क्यों 500 छात्र रास्ते में पढ़ने को हैं मजबूर ईटीवी भारत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15758628-thumbnail-3x2-image-ashutosh.jpg)
लखनऊ में सेंटीनियल इंटर कॉलेज
लखनऊ में सेंटीनियल इंटर कॉलेज के छात्र
शिक्षक संगठन ने की आंदोलन की घोषणा
माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस पूरे प्रकरण को लेकर आंदोलन की घोषणा की है. संगठन के पदाधिकारी डॉ. आर के मिश्रा ने बताया कि उनकी तरफ से माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जा चुका है. 11 जुलाई को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक बार फिर ज्ञापन देने की तैयारी है अगर सुनवाई नहीं होती है तो 16 जुलाई को वृहद स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप