लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण छात्रवृत्ति के लिए 50 छात्र-छात्राओं का चयन मंगलवार को किया गया. इसके लिए कुलपति द्वारा गठित समिति ने कार्यालय में जमा किए गए 245 आवेदन पत्रों की जांच के बाद योग्यता के आधार पर छात्र-छात्राओं का चयन किया. छात्र कल्याण छात्रवृत्ति के लिए छात्रों की इस चयन प्रक्रिया में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि सभी संकायों/विभागों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि एनईपी 2020 के क्रियान्वयन की दिशा में लखनऊ विश्वविद्यालय ने पिछले दो वर्षों में छात्र कल्याण के लिए छात्रवृत्ति एवं उनके समावेशी विकास के लिए अनेक कदम उठाये हैं, ‘छात्र कल्याण छात्रवृत्ति’ उनमें से एक है. इसके तहत उन ज़रूरतमंद छात्रों को एक सत्र में 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख से कम हो और किसी अन्य स्रोत से कोई छात्रवृत्ति न मिल रही हो.
ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों में जुलाई से बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी अनिवार्य, शिक्षकों में नाराजगी