लखनऊ: प्रदेश में शनिवार को कुल 92,012 सैम्पल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 483 नये मामले सामने आये हैं. 24 घंटों में 272 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं. बीते शुक्रवार को 462 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे. जबकि 191 मरीज ठीक हुए थे. वर्तमान में कोरोना के कुल 2,323 एक्टिव मामले हैं.
11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में देश में शीर्ष स्थान पर है. प्रदेश के 18+आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94.79% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद था. अब संक्रमण दर 2 फीसद हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 98.8 फीसद है.
ये भी पढ़ें : अवैध संबंधों के चलते बेटे ने की थी मां के प्रेमी की हत्या, झांसी पुलिस का खुलासा