कोरोना के 48 नए मरीज मिले, वायरस हो सकता है अधिक घातक - news in hindi
उत्तर प्रदेश में सोमवार की सुबह 48 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना मरीजों की संख्या की फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी. कोरोना वायरस का स्वरूप लगातार बदलने के कारण यह अधिक घातक होता जा रहा है.
![कोरोना के 48 नए मरीज मिले, वायरस हो सकता है अधिक घातक corona update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12429479-thumbnail-3x2-image.jpg)
लखनऊ: यूपी में सोमवार को कोरोना वायरस के 48 नए संक्रमित मिले. कई दिन ये संख्या 100 को पार कर जाती है. रविवार को 24 घंटे में सवा दो लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान 125 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वहीं मरीजों की मौत की संख्या 5 रही. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. पिछले 66 दिन में कोरोना मामले कम हुए हैं. एक दिन में 134 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान समय में कोरोना के 1594 एक्टिव केस हैं.
मरीजों का पॉजिटीविटी रेट 3 फीसदी घटकर 2.88 रह गया है. इसके अलावा 24 घण्टे में राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 फीसदी है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसदी बतायी जा रही है. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. अब यह संख्या घटकर 1594 हो गयी है. रिकवरी रेट मार्च में 98.2 फीसदी था. ये अप्रैल में घटकर 76 फीसदी पर पहुंच गया था. मौजूदा समय में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसदी हो गया है.
राज्य के 29 जिलों में कोरोना के केस शून्य हैं. वहीं 46 जनपदों में 10 से कम मरीज हैं और लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या 6 है. यूपी में पहले 550 सैंपल की जीन सिक्वेंसिंग कराई गई. इन सैंपल की जांच आईजीआईबी दिल्ली में हुई. इसमें किसी में डेल्टा प्लस की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि 80 फीसदी केस डेल्टा वैरिएंट के मिले थे. यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने कहर बरपाया था. वहीं प्रदेश में डेल्टा प्लस और कप्पा वैरिएंट का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
यूपी में सीरो सर्वे कराया गया. इसमें 62,500 सैंपल का टेस्ट कराए गए. जिसमें 43 हजार 890 में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिले. इस सर्वे में सैंपल का रेशियो मानकर चलें, तो मार्च 2020 से 2021 तक प्रदेश में करीब 6 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए. इसके अलावा अप्रैल 2021 से 29 जून 2021 तक करीब 11 लाख लोग कोरोना संक्रमित मिले. इसमें से 70 फीसदी में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिले.