लखनऊ : कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर अभ्यर्थियों की आठ चरणों की ऑनलाइन काउन्सिलिंग (online counseling) प्रारम्भ हो चुकी है. ऑनलाइन काउन्सिलिंग (online counseling) में अभी तक 45,861 अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं. 10 सितंबर को रिजल्ट जारी किया जायेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को भविष्य में रोजगार दिलाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओ को आगे बढ़ाने का काम संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा किया जा रहा है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर आठ चरणों की ऑनलाइन काउन्सिलिंग online counseling) शुरू कर दी है. 3 दिनों तक चली काउन्सिलिंग में प्रदेश भर के 45,861 अभ्यर्थियों पंजीकरण करा चुके हैं.
कम्प्यूटर ऑनलाइन काउन्सिलिंग में 45861 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को भविष्य में रोजगार दिलाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओ को आगे बढ़ाने का काम संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा किया जा रहा है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर आठ चरणों की ऑनलाइन काउन्सिलिंग शुरू कर दी है.
वहीं काउन्सिलिंग में पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को रिजल्ट की जानकारी देने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in जारी कर दी है. अब अभ्यर्थी अपने अपने रिजल्ट की जानकारी आसानी से घर बैठे पा सकते हैं. वहीं काउन्सिलिंग से सम्बन्धित जानकारियां या किसी समस्या के निराकरण के लिये अभ्यर्थी परिषद की ईमेल आईडी jeecuphelp@gmail.com पर अपनी समस्या या शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ आईटीआई में महिला स्पेशल रोजगार मेले का आयोजन, मिलेगा मौका