लखनऊ : यूपी में कोरोना का प्रसार जारी है. 24 घंटे में 439 नए मरीज मिले हैं. उधर बीमारी के नियंत्रण के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट पर फोकस जारी है. वहीं कुल वैक्सीनेशन 34 करोड़ पार हो गया है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, प्रदेश में एक दिन में कुल 91,418 सैम्पल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 439 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11,71,83,079 सैम्पल की जांच की गयी है. 24 घंटों में 603 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 20,63,574 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 3,375 एक्टिव केस हैं.
तीन लाख लोगों को लगी डोज :अमित मोहन ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में एक दिन में 3,03,816 वैक्सीन की डोज दी गयी है. 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,34,47,907 व दूसरी डोज 14,31,13,240 दी गयी है.