लखनऊ:शासन ने बुधवार की सुबह बुलंदशहर विकास प्राधिकारण (Bulandshahr Development Authority) की उपाध्यक्ष को पद से हटाकर उनको वोटिंग लिस्ट में डाल दिया. उनकी जगह बुलंदशहर के जिलाधिकारी को ही विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके सहित चार आईएएस अधिकारियों और छह पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों से नवाजा गया है.
बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष निशा को पद से हटाकर उनको प्रतीक्षा में किया गया है. जबकि जिलाधिकारी बुलंदशहर चंद्र प्रकाश को उपाध्यक्ष बुलंदशहर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. सुरेश कुमार विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है. विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी रहे ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन बनाया गया है.