मसूरी: रविवार दोपहर मसूरी लाइब्रेरी मार्ग (Mussoorie Library Marg) पर ITBP गेट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी. बस में करीब 39 यात्री सावर से जिनमें से आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए 108 एबुंलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है. वहीं, एक यात्री की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर मसूरी देहरादून मार्ग (Mussoorie Dehradun Road) पर आईटीबीपी गेट के पास ये हादसा हुआ. वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते हुए ITBP के जवान और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बस में करीब 39 लोग सवार थे. जिनमें से अधिकांश लोगों को चोटें आई है. सूचना मिलने पर डीएम देहरादून सोनिका सिंह (DM Dehradun Sonika Singh) ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद वह घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं.
घायलों के नाम-
- इफाम (24 वर्ष), निवासी IIT रुड़की, यूपी
- अहमद फरहान (23 वर्ष), निवासी सहारनपुर, यूपी
- प्रेम (54 वर्ष), निवासी, पदमिनी नगर
- फरहान (30 वर्ष), IIT रुड़की, यूपी
- रहनुमा (32 वर्ष), सहारनपुर, यूपी
- तौसिफ(35 वर्ष), कोटवाला अलमपुर, यूपी
- अंकित (22 वर्ष), मुरादाबाद, यूपी
- चैतन्य शास्त्री (35 वर्ष), वाराणसी, यूपी
- रिया (20 वर्ष), सेक्टर-29 नोएडा
- सुभन (24 वर्ष), IIT रुड़की, यूपी
- विकास (25 वर्ष), सेक्टर-29 नोएडा
- अहमद (22 वर्ष), सहारनपुर यूपी
- अभिषेक (23 वर्ष), देहरादून
- अमन कुमार (22 वर्ष), देहरादून
ये भी पढ़ें:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक की हालत गंभीर