लखनऊ : प्रदेश में मंगलवार को कुल 72,280 सैंपल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 363 नये मामले आये. बीते 24 घंटों में 342 मरीज कोविड से ठीक हुए. एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई. बीते सोमवार को कोरोना संक्रमण के 210 नये मामले आये थे. वर्तमान में कोरोना के कुल 2,325 एक्टिव मामले हैं.
प्रदेश में मंगलवार को 28,119 वैक्सीन की डोज दी गयी. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,35,41,773 और दूसरी डोज 14,51,16,251 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,40,36,477 और दूसरी डोज 1,25,15,250 दी गयी. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 82,90,475 तथा दूसरी डोज 64,70,313 दी गयी. अब तक 36,93,510 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अब तक कुल मिलाकर 34,38,40,215 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
प्रदेश में मंगलवार को मिले 363 नए संक्रमित मरीज, एक की मौत - 3693510 प्रीकॉशन डोज
प्रदेश में मंगलवार को कुल 72,280 सैंपल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 363 नये मामले आये. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 2,325 एक्टिव मामले हैं.
यूपी में कोरोना
ये भी पढ़ें : AKTU: बीटेक के छात्रों को 3 साल में मिलेगी डिग्री, जानिए क्या व्यवस्था कर रहा है विश्वविद्यालय
2,325 एक्टिव मामले : राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. प्रदेश में अब 2,325 एक्टिव केस हो गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप