लखनऊ : प्रदेश में बुधवार को बीते 24 घंटों में 78 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. जिसमें 345 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं 510 मरीज ठीक हुए. 2206 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. बीते मंगलवार को 318 नए केस दर्ज हुए थे. वहीं 567 संक्रमित मरीज ठीक हुए थे. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 2,401 एक्टिव मामले हैं.
कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 55,011 वैक्सीन की डोज दी गयी. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,34,66,956 और दूसरी डोज 14,36,25,998 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,40,09,783 और दूसरी डोज 1,23,56,840 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 82,20,716 और दूसरी डोज 61,27,935 दी गयी. अब तक 36,14,346 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अब तक कुल मिलाकर 34,14,22,574 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
ये भी पढ़ें : शिया वक्फ बोर्ड ने अपने ही मुकदमे में सुना दिया फैसला
Corona Update : प्रदेश में मिले 345 नए संक्रमित मरीज, 2,401 एक्टिव केस
बुधवार को बीते 24 घंटों में 78 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. जिसमें 345 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. प्रदेश में कोरोना के कुल 2,401 एक्टिव मामले हैं.
2,401 एक्टिव केस : राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं, अब 2,401 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं तो 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 अन्य बेड तैयार हो गए हैं. साथ ही 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं. इसके अलावा कुल 32 करोड़ 23 लाख से अधिक को डोज लग चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप