लखनऊ : राजधानी में डेंगू के मरीजों (dengue patients) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इन दिनों अस्पतालों की ओपीडी में भारी संख्या में बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को शहर में 34 डेंगू मरीज मिले. वहीं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा दो प्राइवेट हॉस्पिटल (अवध हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल) और दो प्राइवेट लैब (माही डायग्नोस्टिक, केयर डायग्नोस्टिक) पर विज़िट किया गया. सभी को डेंगू केस की पुष्टि करने के लिए सैंपल सेंटिनल सर्विलांस हॉस्पिटल व लैब को भेजने के लिए निर्देशित किया गया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत सिल्वर जुबली में तीन, अलीगंज में तीन, एनके रोड में एक, चन्दन नगर में तीन, इंदिरा नगर में चार, काकोरी में एक, मलिहाबाद में चार, चिनहट में पांच और राजाजीपुरम में तीन केस पाए गए. शुक्रवार को लगभग 1000 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया. एक भी घर में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी नहीं किया गया.