उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 33 पर पहुंचा आंकड़ा - corona virus suspected number became 33

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देशभर में बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.

etv bharat
कोरोना वायरस.

By

Published : Mar 22, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 9:04 PM IST

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में अब 32 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर बोर्न डिसीज अधिवेशन में बनाए गए इंटीग्रेटेड सर्विलेंस प्रोग्राम, स्टेट कंट्रोल रूम से जारी किए गए बुलेटिन में नोवल कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 32 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कोरोना संक्रमित लोगों की सूची.

उत्तर प्रदेश में कोरोना सैंपल में पॉजिटिव आए पेशेंट्स में आगरा के 8, कानपुर से 1, गाजियाबाद से 2, नोएडा के 11, लखनऊ से 8, लखीमपुर खीरी से 1, मुरादाबाद से 1, पीलीभीत से 1 और वाराणसी से 1 मरीज की पुष्टि हुई है. इनमें से आगरा के 7, गाजियाबाद और नोएडा से 1 और लखनऊ से 1 मरीज स्वस्थ होकर घर को रवाना हो चुके हैं. प्रदेश के ज्यादातर सैंपल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में जांचे जाते हैं.

इसे भी पढे़ं-काशी नगरी में लोगों ने तालियां, थालियां, डमरु शंख बजाकर दिया धन्यवाद

आंकड़ों के अनुसार किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अब तक 896 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. कोरोना वायरस के सैंपल में पॉजिटिव आए हर मरीज को उनके शहर के अस्पताल में आइसोलेशन में रखा जा रहा है और समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details