देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद 306 युवा सैन्य अधिकारी, भारतीय थल सेना में शामिल हो गए हैं. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से 56 जेंटलमैन कैडेट आज सेना के अभिन्न अंग बन चुके हैं. वहीं, दूसरे पायदान पर हरियाणा राज्य का नाम है, जहां से 39 जेंटलमैन कैडेट्स देश की सेना में अपना योगदान देंगे. इसके साथ ही उत्तराखंड से 19 कैडेट सेना के अफसर बने. आईएमए की परेड में शामिल हुए मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निरीक्षण अधिकारी बन परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी भी ली.
आईएमए में 377 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अंग बन गए हैं. इनमें से 306 भारतीय थल सेना में जबकि 71 युवा सैन्य अधिकारी 10 मित्र देश अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, लिसिथो, किर्गिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, तंजानिया और वियतनाम की सेना में शामिल शामिल होंगे.