UP में मिले कोरोना के 291 नए मरीज, 10 जिलों में शून्य केस - उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज घटे
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज घट रहे हैं, लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को 291 नए मरीज मिले. वहीं दस जनपदों में केस शून्य रहे.
लखनऊ:प्रदेश में शुक्रवार को 24 घंटे में 2 लाख 91 हजार 123 टेस्ट किए गए. इस दौरान 291 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 53 मरीजों की वायरस से जान चली गई. पिछले 52 दिनों से लगातार केस कम हो रहे हैं. मार्च के बाद से मरीजों का ग्राफ तीन सौ के नीचे आया है. वहीं एक दिन में 774 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 5,343 एक्टिव केस रह गए हैं. इसके अलावा 3,350 होम आइसोलेशन में रह गए हैं.
0.1 फीसदी रही पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसदी रही है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.1 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.
98.4 फीसदी पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 97 फीसदी घटकर 5 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.4 फीसद हो गई है.
58 जनपदों में दस से कम मरीज, लखनऊ में सबसे ज्यादा मौतें
राज्य के 10 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 58 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. सात जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में 16 दिन बाद मृतकों की संख्या फिर बढ़ गई. एक दिन में राज्य में सर्वाधिक 9 मरीजों की मौत हो गई. इसमें कुछ मृतकों की संख्या डेथ ऑडिट के बाद जोड़ी गई है. यह काम तीन दिन से चल रहा है. वहीं सर्वाधिक मरीज 30 पाए गए हैं.
पढ़ें-शादी के 6 महीने में खुली पति की पोल, मेहर की रकम के लिए SSP के पास पहुंची पीड़िता